Swine Flu is one of those diseases, whose symptoms look like normal flu but it does not seem to be known when it takes epidemic form. It is also known as H1N1, it spreads from one person to another quickly. If you do not take necessary steps to identity its symptoms during the time, then it can also lead to the loss of the patient. So in this video we are sharing a information related to swine flu, which will help you to identify and protect from swine flu.
स्वाइन फ्लू उन बिमारियों में से है, जिसके लक्षण तो सामान्य फ्लू के तरह दिखते है लेकिन यह कब महामारी का रूप ले ले पता नहीं चलता । इसे एच1 एन1 के नाम से भी जाना जाता है, यह काफी तेज़ी से एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है । अगर समय रहते इसके लक्षण को पहचानकर बचाव के जरूरी कदम न उठाऐं जाऐं तो इससे मरीज की जान भी जा सकती है । इसलिए इस वीडियो में हम आपको स्वाइन फ्लू से जुड़ी सारी जानकारी बता रहे है , जिससे आपको स्वाइन फ्लू को पहचानने और बचाव में मदद मिल सकें..